Posts

Showing posts from April, 2018

चलो बंद बंद खेलते हैं

सलीके के मुखौटों के पीछे दम घुटने लगा है तहज़ीब के कपड़ों में बदन अकड़ने लगा है भलमनसाहत का बोझ असह्य होने लगा है सदाचार भी कदम कदम पर ठिठकने लगा है अच्छाई की बोरियत से बाहर निकलते हैं चलो बंद बंद खेलते हैं....... कुछ बेमतलब नारे लिखने होंगे कुछ बैनर, झंडे पकड़ने होंगे जी भर गला फाड़ चिल्लायेंगे छलनी सड़कों को और छलनी करते जायेंगे दुकानों को लूटेंगें, कुछ तोड़ फोड़ भी करेंगे रेल की पटरियों पर जोर आजमाएंगे आते जाते वाहनों की होली जलायेंगे, होली के रंगों से मन भर गया है अब लाल रंग से जीवन को रोमांचक बनायेंगें अच्छाई की बोरियत से बाहर निकलते हैं चलो बंद बंद खेलते हैं....... मुद्दों का क्या है, एक ढूंढो हज़ार मिलेंगे अब खेतों में फसलें नहीं होतीं जनाब फार्महाउसों में मुद्दें उपजते हैं एक बार नजर घुमाइये, मुद्दे ही मुद्दे लहलहाते दिखेंगे धर्म, जाति, आरक्षण, वेतन फिल्में, समारोह, साहित्य और चिंतन जानवर, बाबा, नेता और संत या फिर माफिया और मजनूओं का अंत जिस पर भी मन हो मुद्दा उठा लेते हैं अच्छाई की बोरियत से बाहर निकलते हैं चलो बंद बंद खेलते हैं....... अरे जनाब ! परिणाम की म

चांद

Image
चपल चांद की चंचल चन्द्रिकायें चमक रही चहुँओर चित्त चुराये चोरी चोरी चिहुंके चकवी संग चकोर     -- Puja Puja